14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती आतंकी हमला हुआ था ।इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे। इन जवानों के परिजनों के कल्याण के लिए ब्राइट स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने चार लाख का फंड एकत्रित किया है ।इस धनराशि को शहीद फंड में जमा कराने के लिए हरनी की ब्राइट CBSE स्कूल में चेक अर्पण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विधायक मनीषा वकील और डिप्टी कलेक्टर ख्याति पटेल की उपस्थिति रही। ब्राइट परिवार की ओर से संस्था के चेयरमैन जयेंद्र शाह मैनेजिंग ट्रस्टी सीमित शाह ज्वाइंट डायरेक्टर शैरवी शाह और शिक्षकों की उपस्थिति रही।
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét