-बैंक ऑफ इंडिया के वड़ोदरा झोन द्वारा 15 अगस्त से 14 सितंबर तक हिंदी माह का आयोजन कर हिंदी के ज्यादा से ज्यादा प्रचार और प्रसार पर जोर दिया जा रहा है।हिंदी माह अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन लगातार जारी है। हिंदी माह अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हिंदी निबंध लेखन प्रतियोगिता,बैंकिंग शब्द ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन किए गए। इस अभियान को तेजी देने के भाग रूप हिंदी गीत-गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक के कर्मचारियों ने उत्साह के साथ शिरकत की।इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी झोनल मैनेजर हितेंद्र नाथ श्रीवास्तव उपस्थित रहे। श्रेष्ठ विजेताओं को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सम्मानित भी किया गया। 26-08-19
Không có nhận xét nào:
Đăng nhận xét